देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति और दिशा सामाजिक संस्था की ओर से चकराता रोड पर पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित की। वक्ताओं ने कहा कि हम पर्यावरण की बात तो करते हैं, लेकिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे ताकि शुद्ध हवा मिल सके। प्रभात डंडरियाल और सुशील विरमानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तभी संभव होगा जब हम पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से रोक लगाएंगे। आरिफ वारसी और विपुल नौटियाल ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस मौके पर प्रदीप कुकरेती, पंकज जोशी, पारस यादव, सतीश कुमार, नवनीत गोसाई आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लगाने होंगे पौधे
RELATED ARTICLES