हल्द्वानी। खेल विभाग की ओर से स्कूली बच्चों का चयन ट्रायल किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, बास्केट बाॅल, फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी समेत 12 खेलों के लिए खिलाड़ियों का ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल किया गया। जिला स्तरीय खेलकूद के लिए चयन ट्रायल के बाद 200 खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे।ब्लॉक स्तरीय खेलकूद चयन ट्रायल के नोडल किशोर पाल ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित 200 खिलाड़ियों को प्रतिमाह सरकार की ओर से दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा खेल उपकरण खरीदने के लिए प्रति खिलाड़ी 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। चयन ट्रायल के दौरान जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, हरीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
RELATED ARTICLES