Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबररैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 50 साल बाद प्रधानमंत्री का डोडा...

रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी 50 साल बाद प्रधानमंत्री का डोडा दौरा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके लिए जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। इसी सिलसिले में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के डोडा का दौरा करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों 2024 से पहले एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। जम्मू-कशअमीर में तीन चरणों 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और पीएम मोदी की होने वाली जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की। सिंह ने कहा कि यह लगभग 50 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री की डोडा की पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दूरदराज के इलाकों को प्राथमिकता दी है। जिससे लोगों में काफी उत्साह है। पिछले 10 सालों में डोडा में काफी विकास हुआ है।

पिछले 50 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने डोडा का दौरा नहीं किया है। लेकिन पीएम मोदी के दौरे के बाद यह संदेश जाएगा कि पीएम मोदी ने दूरदराज के इलाकों को विकसित इलाकों के बराबर लाने के लिए काफी काम किया है। जम्मू और कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा क्षे50 साल त्र हैं। जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में करीब 88.06 लाख पात्र मतदाता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं। पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार जून 2018 में गिर गई थी जब पीडीपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से समर्थन वापस ले लिया था। ये आगामी चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में होने वाले पहले चुनाव होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments