Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डप्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी जल्द तय होगा कार्यक्रम आपदा...

प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी जल्द तय होगा कार्यक्रम आपदा ने मचाई भारी तबाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। आपदा में हुए भारी नुकसान के बीच राज्य ने केंद्र से 5702 करोड़ की विशेष सहायता मांगी है। राज्य में पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली से शुरू हुआ आपदाओं का सिलसिला अब तक अनवरत जारी है। बादल फटने, भूस्खलन और भू-धंसाव की वजह से सैंकड़ों गांवों को नुकसान हुआ है। तमाम लोग आज भी राहत शिविरों में जीवन काट रहे हैं। इस बीच सोमवार को केंद्रीय टीम भी प्रदेश के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए उत्तराखंड आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आपदाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क में रहे हैं। अब जल्द ही उनके उत्तराखंड दौरे की संभावना है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पीएम मोदी कुछ आपदाग्रस्त इलाकों में जा सकते हैं या फिर हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। अभी यह तय नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के आने की सूचना तो है लेकिन अभी कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। पीएमओ से इस संबंध में जल्द ही जानकारी आने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments