भीमताल (नैनीताल)। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने जिले के पीएम श्री विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा कि इन विद्यालयों में फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, साइंस लैब, कौशल प्रयोगशाला, खेल मैदान, कंप्यूटर लैब की उचित व्यवस्था की जानी है। पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से संसाधन बढ़ाए जाने हैं। उन्होंने जल्द से जल्द पीएम श्री विद्यालयों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जायसवाल ने बताया कि पूर्व में विद्यालयों को विकसित करने के लिए 5-5 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
लैब स्मार्ट कक्षाओं से लैस होंगे पीएम श्री विद्यालय
RELATED ARTICLES