Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डनहर में गिरा युवक तलाश में जुटी पुलिस व एनडीआरएफ

नहर में गिरा युवक तलाश में जुटी पुलिस व एनडीआरएफ

हल्द्वानी। मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद के कांठ निवासी रवि कुमार (30) उर्फ मोनू इंद्रानगर काठगोदाम में अपनी दीदी मंजू लता के साथ रहता है। रवि की मां और पिता की पहले मृत्यु हो गई है। तब से वह अपनी दीदी से मिलने के लिए आता रहता था। मंगलवार को रवि काॅलटैक्स के पास नहर पर खड़ा था। इसी बीच वह नगर में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग ने देर रात तक काॅलटैक्स से मुखानी और तीनपानी तक उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुरक्षा की दृष्टि से गौला बैराज को बंद करा दिया है। काठगोदाम में काॅलटैक्स के पास एक युवक नहर में गिरकर बह गया है। मंगलवार देर रात तक पुलिस और एनडीआरएफ ने उसकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को दोबारा रेस्क्यू अभियान चलेगा।

नहर में जाली लगी होती तो आसानी से मिल जाता रवि
हल्द्वानी। नहर में जालियां लगी होती तो यूपी के रवि कुमार आसानी से बरामद हो गया होता। मंगलवार की दोपहर गौला बैराज से निकल रही नहर में कॉलटैक्स के पास काफी पानी था। देर शाम तक सिंचाई विभाग के अधिकारी भी पुलिस के साथ सर्च अभियान में शामिल रहे। अपर सहायक अभियंता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर खीमा तक जाने वाली 15 किमी लंबी नहर में अभियान चलाया गया। काठगोदाम से मुखानी तक कवरिंग वाली नहर में युवक के बहने का अनुमान है, चूंकि अन्य नहरों में जालियां हैं। बरसात में पानी बढ़ने के कारण जालियों में कचरा फंस जाता है, ऐसे में इस नहर में जाली नहीं लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments