परीक्षा के प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर भेजने के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी और अभ्यर्थी खालिद की एक बहन साबिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस यह दावा जरूर कर रही है कि उनकी टीम खालिद के नजदीक है।इस मामले में एसटीएफ को एक मिसिंग लिंक की तलाश है, जो हरिद्वार स्थित उक्त परीक्षा केंद्र पर खालिद का मददगार रहा है। यह वही शख्स है, जिसने सेंटर के अंदर मोबाइल पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। दूसरी ओर खालिद की एक दूसरी बहन हीना और लीक प्रश्नों के जवाब तैयार करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन अभी भी पुलिस हिरासत में है।
टीम कॉलेज पहुंची कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
इस पूरे मामले की विवेचना की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी को सौंपी है। विवेचक बलूनी के नेतृत्व में टीम ने घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जांच टीम ने तत्काल हरिद्वार पहुंचकर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट का गहन निरीक्षण किया। इसी केंद्र से प्रश्न पत्र बाहर आया था। टीम ने परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों और अन्य गवाहों से लंबी और विस्तृत पूछताछ की है। विवेचना के दौरान घटनास्थल के निरीक्षण, गवाहों के बयानों और साइबर व सर्विलांस द्वारा जुटाए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।