Sunday, December 21, 2025
advertisement
Homeअपराधतलाश में जुटी पुलिस बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला...

तलाश में जुटी पुलिस बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर किया घायल

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को परिजन और ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव का रहने वाला अंकित कुमार (19 वर्ष) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में पैथोलॉजी लैब पर काम करता है। बताया गया है कि वह देर शाम छुट्टी के बाद अपने गांव माधोपुर जा रहा था। जैसे वह गांव के पास बने अंडरपास पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान गांव का ही युवक पंकित जो अपने घर वापस लौट रहा था। उसने देखा कि अंकित के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं।

पंकित ने जैसे ही बीच बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से पंकित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.मामला किसी युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। इसी के साथ पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पंकित को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments