हरिद्वार: फर्जी ई-रवन्ना बनाकर खनिज परिवहन में राजस्व चोरी करने वाले गिरोह का श्यामपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस घोटाले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ नकली रॉयल्टी प्रपत्र बरामद हुए हैं.खनन अधिकारी काजिम रजा ने श्यामपुर थाने में एक लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि श्यामपुर क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रशर यूनिट की ओर से ई-रवन्ना प्रणाली के साथ छेड़छाड़ कर नकली फॉर्म ‘जे’ तैयार किए जा रहे हैं. जिसकी जांच की गई तो कई खुलासे हुए.पुलिस की जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खनिज परिवहन किया जा रहा था, जिससे शासन को राजस्व की भारी क्षति हो रही थी. इस शिकायत पर श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम-
विनय पुत्र हेमराज सिंह, निवासी- श्यामपुर, हरिद्वार
संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह, निवासी- पीलीपड़ा, हरिद्वार
नकुल पुत्र स्वर्गीय रामपाल, निवासी- गाजीवाली, हरिद्वार
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में तकनीकी विश्लेषण और साक्ष्यों के आधार पर इस जालसाजी का खुलासा किया. आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेज और उपकरणों की जांच की जा रही है. फर्जीवाड़े में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, इसलिए मामले की विवेचना गहराई से की जा रही है. – शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ सिटी