लक्सर। दोस्ती के चलते जरूरत के लिए दोस्त की स्कॉर्पियो कार मांग कर ले गए दोस्त ने कार ही हड़प ली. दो साल बाद वापस मांगने पर कार लौटने से इनकार कर दिया. कोतवाली पुलिस तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बाइक चोरी का खुलासा। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली है। बाइक को काटकर खंडहर में छुपाया गया था। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी हारून ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह किसी काम से सुल्तानपुर गया था व उसने अपनी बाइक कब्रिस्तान के पास खड़ी की थी. जब वह वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। उसने सुल्तानपुर गांव निवासी एक युवक पर बाइक चोरी करने का शक जताया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के अलावा मुखबिर की मदद ली गई. पुलिस ने आरोपी आजम निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल के टुकड़े कर उसे एक खंडहर में छुपाया गया था. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।







