स्कूल में विवाद के बाद तीन छात्रों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले पांच छात्रों को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है। दो नामजद छात्रों की तलाश जारी है। छात्र बालिग हैं या नाबालिग इसकी पुष्टि के लिए पुलिस उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। बाबूगढ़ स्थित एक स्कूल के दो छात्रों का बृहस्पतिवार को विवाद हो गया था। इस दौरान दो अन्य छात्र पहले छात्र के पक्ष में आ गए थे। शुक्रवार को पहला छात्रा अपने दो साथियों के साथ स्कूल की छुट्टी होने के बाद ट्यूशन जा रहा था।
इस दौरान दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाठी डंडों से लैस दूसरे छात्र और उसके साथियों ने तीनों छात्रों पर हमला कर दिया। सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पहले छात्र के सिर पर गंभीर चोट आईं। वहीं, अन्य दो छात्र भी घायल हो गए। पुलिस ने एक छात्र के पिता की तहरीर पर सात नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, आपराधिक धमकी और अन्य संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपी छात्रों को उनके घर से पकड़ लिया।