रुद्रपुर। एक व्यापारी से हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ठगों और खाता किराये पर देने वालों के बीच की कड़ी में शामिल था। पुलिस इस मामले में पूर्व में छह अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है और चार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में बृहस्पतिवार को बताया कि शांति काॅलोनी निवासी व्यापारी हरबंस लाल ने 29 मई को पेटीएम से 54,999 रुपये की अवैध निकासी का केस दर्ज कराया था। जब मामले की छानबीन की गई तो खाते से निकाली गई राशि को देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित बैंकों के खातों में स्थानांतरित किया गया था। पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग में शामिल लोगों को चिह्नित कर धरपकड़ करना शुरू किया था।पुलिस टीम ने 30 मई को मनोज सैनी और अजय सैनी निवासी काशीपुर, चार जून को पुष्पेंद्र ग्राम लौंगी कला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, सतपाल निवासी काशीराम नगर मझोली मुरादाबाद, विशुराज मौर्या निवासी मौहल्ला चौधरियान, बिजनौर, रितिक सोलंकी निवासी ग्राम कागारोल, थाना कागारोल, आगरा को गिरफ्तार किया था।
अभियुक्तों ने अपने साथियों रोहित कुमार निवासी मुरादाबाद, बसंत निवासी आगरा, रोहित सोनी व शेरू चौहान निवासी ग्वालियर के नाम बताए थे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम रोहित कुमार, बसंत, रोहित सोनी और शेरू को चिह्नित करने में जुटी थी। टीम ने 11 जून को रामपुर रोड पर आर्क होटल के पास से अभियुक्त शैलेंद्र उर्फ शेरू चौहान निवासी इंदिरानगर, कुबेर आश्रम के सामने, थाना ठाकीपुर जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। वह प्राॅपर्टी, खनन का कारोबार करता है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस को जांच में राज नाम के युवक की लिप्तता की जानकारी हुई है।