रुद्रपुर। बीते दिनों मामूली विवाद के बाद तीन युवकों द्वारा तमंचा निकाल कर लहराने के मामले में पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 बोर और 315 बोर के तमंचे और तीन कारतूस बरामद किया है। आरोपियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की।
मामलू विवाद में युवकों ने लहराया तमंचा। दीपावली की रात्रि में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रेशमबाड़ी में एक विवाद के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा तमंचे लहराने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। 31 अक्टूबर को मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों ने अवैध तमंचे लहराकर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।
एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों पर हुई सख्त कार्रवाई। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को रामपुर रोड रिजॉर्ट के पास खाली मैदान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 बोर का एक और 315 बोर के दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने अपना नाम प्रिंस उर्फ पंछी, पंकज कुमार, अनिल कुमार, निवासी वार्ड 13 दूधियानगर बताया है। आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।