हल्द्वानी। थर्टी फर्स्ट के मौके पर देर रात तक जगह-जगह जश्न का माहौल चल रहा था। कालाढूंगी पुलिस ने थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान नशे की हालत में दो गाड़ियों से रैस ड्राइविंग कर हुड़दंग मचाने वाले 11 दोस्तों को हिरासत में लेते हुए मेडिकल के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। रैस ड्राइविंग के मामले में दो कारों को सीज किया है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बताया थर्टी फर्स्ट के मौके पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल रोड पर कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नैनीताल रोड कालाढुंगी जाकर देखा तो दो कार स्विफ्ट में 11 युवक सवार थे युवक जो कि शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे।
आपस मे कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर अपने-अपने वाहनों की रेस कर रहे थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर सभी एक को हिरासत में लेते हुए कार को सीज किया गया है। सभी का मेडिकल किया गया तो सभी नशे की हालत में थे। पूछताछ में बताया कि रहने वाले सभी युवक उत्तर प्रदेश रामपुर के रहने वाले हैं। सभी थर्टी फर्स्ट का जश्न बनाने यहां पहुंचे हुए थे। देर रात नशे की पार्टी करने के बाद हुड़दंग मचाने के लिए रोड पर आकर अपनी अपनी गाड़ियों से रेस ड्राइविंग करने लगे। कालाढूंगी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया सभी युवकों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।साथ ही दोनों कारो को सीज किया गया है. चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह का कार्य न करें।