रुद्रपुर। पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे किशोर को पकड़ लिया। उसे जुवेनाइल न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। बीते शुक्रवार रात बाजार चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र खत्री गश्त करते हुए काशीपुर बाईपास रोड पर गांधी पार्क गेट के सामने पहुंचे थे। इसी बीच एक किशोर पार्क में बने मंच के पास घूम रहा था। वे मंच की तरफ गए तो किशोर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसने अपनी उम्र 17 साल और निवासी रम्पुरा बताया। कहा कि वह घूमने अया है। जब उसकी तलाशी ली गई तो तमंचा बरामद हुआ। उसने बताया कि तमंचा उसे बृहस्पतिवार की रात सोनिया होटल के पीछे वाली गली में पड़ा मिला था। वह शौक में तमंचा लेकर घूम रहा था। इसके बाद पुलिस टीम उसे संरक्षण में लेकर कोतवाली ले आई और तमंचा सील कर दिया।
तमंचा लेकर घूम रहे किशोर को पुलिस ने पकड़ा
RELATED ARTICLES