रेसकोर्स देहरादून निवासी इंदर कुमार अरोड़ा ने 24 अक्तूबर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। अरोड़ा ने पुलिस को बताया था कि उनके डोईवाला स्थित घर से अज्ञात चोरों ने नकदी और सामान पर हाथ साफ कर लिया। वहीं दूसरी ओर राहुल शर्मा निवासी शिवा काॅलोनी जौलीग्रांट ने दी तहरीर में बताया था कि तीन दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली। कोतवाली अंतर्गत दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है।
पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आरोपियों तक पहुंचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और मुखबिरों की मदद ली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीते सोमवार की रात को भानियावाला तिराहे पर चेकिंग के दौरान नासिर निवासी हुसैन मलकपुर शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और चोरी कर नशीले पदार्थ खरीदकर सेवन करता है। आरोपी के ऊपर कई मामले दर्ज है। आरोपी के पास से दो लाख की ज्वेलरी और 8500 की नकदी के अलावा पेचकस आदि बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।