कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि पुलिस ने रणजीत सिंह उर्फ मोंटी और हरप्रीत सिंह दोनों निवासी खैरी डोईवाला के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी। दोनों आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहते थे। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध होने के बाद दोनों फरार चल रहे थे। टीम बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर
RELATED ARTICLES