Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधदो लड़कियां और दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा नैनी में घर...

दो लड़कियां और दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा नैनी में घर के अंदर संचालित हो रहा था देह व्यापार

नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एडीए कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस के पास एक भवन में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की जानकारी पर मोहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अंदर से दो युवती ओर दो युवक को अपने साथ ले गई है। उक्त भवन किसी अधिकारी का बताया जा रहा है। अधिकारी से अशोक कुमार नामक युवक कमरा किराये पर लिया था। एडीए कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस के पास एक भवन में बीते कुछ महीनों से कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। इसे लेकर मोहल्ले वाले पहले भी शिकायत कर चुके थे। शनिवार रात 10:00 के आसपास उक्त भवन से दो युवक बाहर निकले और बाहर से दरवाजा बंद करते हुए शोर मचाने लगे। दोनों युवकों को शोर मचाता देख आसपास के लोग जुट गए।

मोहल्ले वालों ने पूछा तो युवकों ने बताया कि अंदर देह व्यापार चल रहा है। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची, और कड़ी मशक्कत के बाद, घर के अंदर से दो युवती और दो युवकों को अपने साथ ले गई। मोहल्ले वालों ने बताया कि दो माह पहले भी इसी भवन में किसी बात को लेकर हंगामा हुआ था। नैनी पुलिस ने बताया कि उक्त मकान को अशोक कुमार नामक युवक किराए पर लेकर यहां पर रैकेट का संचालन किया करता था। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह यहां पर अशोक के बुलाने पर आया करती थीं। एक महिला बेगूसराय बिहार की और दूसरी महिला कोलकाता की रहने वाली है। शनिवार को ही वह यहां पहुंची थी। वही मामले में नैनी पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments