बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की 55 वर्षीय मानसिक मंदित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले के तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों सोनू उर्फ गप्पा, मो. रज्जा उर्फ बबलू को सुबह, जबकि तीसरे आरोपी शफीक खान उर्फ गोलू को देर रात गौरीगंज रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शफीक के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बेलघाट क्षेत्र में बुधवार शाम को मानसिक मंदित अधेड महिला गांव के बाहर नदी की तरफ जा रही थी। उसे अकेला देखकर सोनू उर्फ गप्पा, मो. रज्जा उर्फ बबलू और शफीक खान उर्फ गोलू उसे सुनसान स्थान की ओर खींच ले गए और दुष्कर्म किया।
महिला की चीख सुनकर दूसरी महिलाएं पहुंचीं तो आरोपी भाग गए। वे पीड़िता को अपने घर ले गई और उसके पति को सूचना दी। बृहस्पतिवार को पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।इसी बीच शुक्रवार सुबह दो आरोपियों सोनू और मो रज्जा को गिरफ्तार कर लिया। देर रात खबर लगी कि तीसरा आरोपी शफीक गांव छोड़कर भाग रहा है।इसके बाद पुलिस ने गौरीगंज रोड पर सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान शफीक वहां से पैदल गुजरता दिखा। पुलिस को देख शफीक ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बेलघाट एसओ विकास नाथ ने पैर में गोली मारकर शफीक को दबोच लिया।उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल शफीक को सीएचसी बेलघाट में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।