लक्सर। दहेज की मांग पूरी न होने पर दो अलग-अलग मामलों में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामलों में पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दहेज में की स्विफ्ट कार की डिमांड। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 20 नवंबर 2019 को उसकी शादी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही एक युवक के साथ हुई थी. शादी में उसके परिजन द्वारा अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया गया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. शादी के कुछ समय बाद ही दहेज में स्विफ्ट कार की मांग की जाने लगी। मांग पूरी करने में असमर्थता जताए जाने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाना लगा। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 9 अगस्त 2022 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, देवर,चाचा, चाची व ननद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दहेज में मांगी बुलेट मोटरसाइकिल। दूसरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही भुरना गांव की विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 मई 2023 को उसकी शादी एक युवक निवासी कासमपुर थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। उसके परिजन द्वारा शादी में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया गया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। जिनके द्वारा दहेज में दो लाख की नकदी तथा बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि मांग पूरी न होने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर, ननद, ननदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।