नैनीताल। यातायात व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ने मॉलरोड पर सेल्फ बैलेंसिंग सेगवे स्कूटर से गश्त शुरू कर दी है। पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की ओर से उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग व तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए बीते दो वर्ष पूर्व दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर सेगवे सौंपे थे। इसमें एक स्कूटर मल्लीताल कोतवाली व एक तल्लीताल थाने को मिला था। इसके बाद से नैनीताल में सेगवे स्कूटर से पुलिस ने गश्त करना शुरू कर दिया था। सेगवे स्कूटर से पुलिस के लिए गश्त आसान हो गई थी। कुछ समय के बाद मल्लीताल में सेगवे स्कूटर का संचालन नहीं हो पाया। ऐसे में यह स्कूटर तल्लीताल थाने को दे दिया गया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए दोनों सेगवे से पुलिस गश्त कर रही है।
सीओ नैनीताल ने कोतवाली का निरीक्षण किया
नैनीताल। सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने मल्लीताल कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाल हेम पंत को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बुुधवार को निरीक्षण के दौरान सीओ ने अभिलेखों, सीसीटीएनएस के ऑनलाइन कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त दस्तावेज को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाने में मौजूद शस्त्रों व अन्य आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उचित रखरखाव के निर्देश दिए।







