Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डजांच में जुटी पुलिस हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने...

जांच में जुटी पुलिस हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को मिल रही धमकी

हल्द्वानी। 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई तो वहीं सरकारी और निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा। वहीं हिंसा में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। हिंसा में कुछ लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन का मदद भी किया। बनभूलपुरा में हुए बवाल के दौरान एक महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को अब कुछ लोग धमका रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि महिला कांस्टेबल को बचाए जाने की वजह से उसके पड़ोस के कुछ लोग नाराज चल रहे हैं और आए दिन गाली गलौज और धमकी देते हैं।

बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में नई बस्ती ठोकर निवासी मेहरीन पत्नी आबिद अहमद ने मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी से मुलाकात की। मेहरीन ने बताया कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए हिंसा के दौरान कुछ लोग एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारू थे। उन्होंने अपने घर में उस कांस्टेबल को छिपाकर उसकी जान बचाई थी। इस घटना की सराहना भी हुई थी, लेकिन यह बात पड़ोस के कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। मेहरीन का आरोप है कि वो लोग आए दिन मेहरीन और उसके परिवार के लोगों को परेशान करते हैं। पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उन्हें गालियां तक देता है। मेहरीन का कहना है कि आरोपी धमकी देते हैं कि तुम लोगों ने पुलिस वालों को बचाकर अच्छा नहीं किया, इसलिए तुम लोगों को मार देना चाहिए. मेहरीन के पति आबिद ने बताया कि उनकी एक बेटी के साथ भी मारपीट की गई. उनके मोहल्ले में कुछ लोगों चाहते हैं कि वह घर छोड़कर चले जाएं। कहा कि कुछ लोग उस घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो सके. पूरे मामले में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने जांच का आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments