Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधअभी तक बदमाशों को तलाश रही पुलिस 50 सेकेंड में दिया लूट...

अभी तक बदमाशों को तलाश रही पुलिस 50 सेकेंड में दिया लूट को अंजाम

होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।गत 11 मार्च को जैन प्लॉट के पास एक जन सेवा केंद्र में संचालक से दो लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन अब तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चला है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा।

उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे। चंद सेकेंड बाद ही पहले पहुंचा बदमाश शटर बंद करने लगा। कुछ देर में ही दोनों बदमाशों में से एक सीएससी के काउंटर से कूदते हुए गल्ले तक पहुंचा और उसमें रखे रुपये उठा लिए। संचालक अरुण पाल ने अपनी कुर्सी बदमाशों की तरफ फेंकी और काउंटर के पार कूदकर बदमाशों के पीछे भागे। लेकिन, शटर आधा बंद था। दोनों बदमाश उसके नीचे से निकल गए। लेकिन, संचालक वहीं शटर के पास बाहर निकलकर गिर पड़े। इतने में बदमाश वहां से स्कूटर से भाग निकले। अरुण पाल ने उनका पीछा किया लेकिन रास्ते में बदमाश उन्हें टक्कर मारकर भाग निकले। इस पूरे घटनाक्रम में केवल 50 सेकेंड का वक्त लगा। एसएसपी अजय सिंह बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments