काशीपुर। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रतापपुर मार्केट में कपिल कुमार और उसके भाई आकाश की दुकान है। बीते दिनों आकाश अपनी दुकान के पास स्थित वाशिंग सेंटर में कार धुलाई के लिए ले गया था। इस दौरान वाशिंग सेंटर स्वामी की आकाश से कहासुनी हो गई। इस पर एक जून को आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ कपिल की दुकान पर आए और उसे लोहे की रॉड से पीटा। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी। आसपास के दुकानदारों ने उसे बचाया और अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रतापपुर में एक कार सर्विस सेंटर के मालिक के भाई को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि उसे जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया। इस मामले में पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस चौकी का घेराव कर धरना दिया। पुलिस अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का भरोसा देकर उन्हें शांत किया।
पीड़ित के भाई ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और सिर में 10 टांके आए हैं। आरोप है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित पक्ष एक जून से पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। बुधवार सुबह कई दलों के नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने प्रतापपुर चौकी के सामने धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में भाजपा नेता गगन कांबोज, कांग्रेसी नेता रवि धींगडा, रवि पाल, जय सिंह गौतम, प्रियंका अग्रवाल, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश गौतम, राजेंद्र सिंह होशियार सिंह आदि रहे।