Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधजिस्म का सौदा पुलिस को छापे में मिली 115 पैकेट आपत्तिजनक सामग्री...

जिस्म का सौदा पुलिस को छापे में मिली 115 पैकेट आपत्तिजनक सामग्री ऐसी महिलाएं आती थीं जिनके पति हैं बाहर

बरेली की प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात राजेंद्रनगर स्थित प्रतिष्ठित स्कूल के पास गली में घर के अंदर देह व्यापार रैकेट पकड़ा है। महिला संचालक व युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजेंद्रनगर के एक घर में काफी समय से देह व्यापार चल रहा था। गोपनीय हेल्पलाइन मिली सूचना के आधार पर सीओ प्रथम आशुतोष शिवम की अगुवाई में प्रेमनगर पुलिस के मनजीत कौर के घर दबिश दी। वहां मनजीत कौर, नवाबगंज का सोहेल, प्रेमनगर के बानखाना का सुमित सागर व नवाबगंज के ही ठिरिया चेना गांव की युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इनके पास से 115 पैकेट कंडोम, तीन मोबाइल फोन, 1350 रुपये व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आते थे हाईप्रोफाइल लोग
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मनजीत के घर हाईप्रोफाइल लोग आते थे। इस कारण कोई विरोध नहीं कर पाता था। यहां ऐसी महिलाएं आती थीं, जिनके पति बाहर काम करते हैं। घर में पार्टियां भी होती थीं। मनजीत अवैध जोड़ों को जगह भी उपलब्ध कराती थी। शाम ढलते ही वहां लग्जरी कारों का जमाबड़ा लगता था। रात में मनजीत के करीबी लोग बाहर खड़े होकर निगरानी करते थे। पुलिस मनजीत के मोबाइल फोन को खंगाल रही है। उसके घर आने-जाने वालों की तलाश कर रही है। मनजीत के संपर्क में कौन महिलाएं थीं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

नीट की तैयारी के नाम पर पांच साल से धंधा करा रहा था छात्र
पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि मनजीत लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है। आरोपी सोहेल कई साल पहले उसके घर में किरायेदार के रूप में आया था। उसने यहां रहकर 2020 में इंटरमीडिएट पास किया। इसके बाद से वह यहां से नहीं गया। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने जब उससे आगे की पढ़ाई न करने के बारे में सवाल किया तो उसने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहा है। पुलिस को पता लगा कि सोहेल व सुमित यहां ग्राहकों को लाते थे। दोनों को मनजीत से अच्छा कमीशन मिलता था। पकड़ी गई युवती कॉलगर्ल के रूप में काम कर रही थीं। कई और महिलाओं के जुड़ाव की बात सामने आ रही है।

संभव होटल की मालकिन की तलाश बंद
इज्जतनगर पुलिस ने एक महीने में ताबड़तोड़ तीन सेक्स रैकेट पकड़े थे। तुलाशेरपुर के होटल संभव में भी सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। दबिश के सेक्स रैकेट संचालित करने वाली होटल मालकिन और सत्तापक्ष के नेता की बहन ज्योति पटेल भाग गई थी। इज्जतनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ज्योति की लगातार तलाश का दावा कर रही है। वहीं, ज्योति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। अगर पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो उसे न्यायालय से राहत मिल सकती है। पूर्व में जेल भेजे गए अधिकतर आरोपियों की जमानत मंजूर हो चुकी है।गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों का चालान किया गया है। इसमें लिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। विवेचना में नए लोगों के नाम प्रकाश में आए तो उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। – अनुराग आर्य, एसएसपी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments