लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बुक्कनपुर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है ।उक्त व्यक्ति ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने उसकी गैरमौजूदगी में घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज कर उनको जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है. गांव बुक्कनपुर में पड़ोसी ने गाली-गलौज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर निवासी दिलीप सिंह सैनी (पुत्र रतिराम) ने थाने में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि बीते नौ जुलाई को वह घर से बाहर गया था, जिससे उसकी पत्नी और बेटी घर पर अकेली थी, तभी शाम के समय उसका पड़ोसी सुनील कुमार उर्फ बिट्टू (पुत्र राम किशन) उसके परिवार से रंजिश रखते हुए घर पर आया और दरवाजे में लात मारकर घुस गया।
इसके बाद वह पत्नी और बेटी के साथ गाली गलौज करने लगा। बच्चों ने उसके परिवार वालों को बताया कि सुनील हमारे घर में घुसकर गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, तब पड़ोसी सुनील के रिश्तेदार आए और उसे समझाने लगे, लेकिन सुनील ने किसी की नहीं मानी। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉड हो गई है। पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज किया केस पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिलीप (पीड़ित) की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया केस पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी ने दी जान से मारने की धमकी
RELATED ARTICLES