जसपुर। मोटर व्हीकल अधिनियम के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 10 मोटरसाइकिलों को सीज करने के अलावा करीब 20 लोगों का नकद चालान कर उनसे दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। टीम को कई नाबालिग और अन्य लोग बिना हेलमेट और लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए। उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम ने 10 मोटरसाइकिल को सीज कर दिया और 22 के विरुद्ध चलानी रिपोर्ट कोर्ट में भेजी।
दस मोटरसाइकिलों को पुलिस ने सीज किया
RELATED ARTICLES