मसूरी में नाबालिग लड़की को भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 17 अप्रैल को एक महिला ने मसूरी में तहरीर दी कि उनकी पुत्री को हरविंदर सिंह नामक व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। कोतवाली मसूरी में हरविंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश में कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. टीम द्वारा 5 जून को नाबालिग लड़की को दिल्ली से छुड़ाकर कर उसकी माता के सुपुर्द किया। अभियुक्त हरविंदर को यूपी के अमरोहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने भेजा जेल मसूरी से नाबालिग लड़की को भगाने वाला अमरोहा से गिरफ्तार
RELATED ARTICLES