पुलिस ने रविवार को नगर में बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले मकान मालिकों, होटल-ढाबों, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी व कोल्हू वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। अभियान चलाकर 235 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए और 17 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर होटल, ढाबों व कोल्हू मालिक व उसमें कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 235 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इसके अलावा एक का चालान कर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और 16 लोगों के चालान 81 पुलिस एक्ट के तहत किए गए। उनसे चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
शराब समेत एक को पकड़ा मुकदमा दर्ज
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब समेत पकड़ लिया। पुलिस टीम शनिवार को बसेड़ा और सेठपुर मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। कोतवाल राजीव रैथाण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुनीत कुमार निवासी पीतमपुर से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।