पीलीभीत के नौगवां ओवरब्रिज के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार सुबह अचानक आया ड्रोन कैमरा पंप की मशीन से टकरा गया। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी ड्रोन को देख चकित रह गए। सूचना मिलने के बाद सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ड्रोन किसने उड़ाया था, इसका पता नहीं चला है। कर्मचारी दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान वह वाहनों में पेट्रोल भर रहे थे।
इस दौरान अचानक आसमान की ओर से आया एक ड्रोन मशीन से टकरा गया। इससे पंप पर हड़कंप मच गया। कर्मचारी पहले तो घबरा गए। बाद में ड्रोन को कब्जे में लेने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। सुनगढ़ी पुलिस के अलावा ड्रोन एक्सपर्ट ने पहुंचकर ड्रोन कैमरे की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास ड्रोन चलाने वालों की भी तलाश कर रही है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।