Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डछह एडिशनल एसपी सहित चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी छह एसपी

छह एडिशनल एसपी सहित चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी छह एसपी

रुद्रपुर। गृह मंत्री अमित शाह मनोज सरकार स्टेडियम में शनिवार को होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव में पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए पंतनगर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। छह एसपी, छह एडिशनल एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीसरी आंख से भी सुरक्षा की निगहबानी रहेगी। गृह मंत्री कमांडो और अर्द्ध सैनिक बलों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे और सुरक्षा का तीसरा घेरा पुलिस का रहेगा।

गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मियों को अलग-अलग जगहों पर ड्यूटियें का जिम्मा दिया गया है। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में 15 सीओ, 32 इंस्पेक्टर, 199 उपनिरीक्षक/अपर पुलिस उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 511 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल और 101 महिला हेडकांस्टेबल /कांस्टेबल की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीन कंपनी और दो सेक्शन पीएसी भी तैनात रहेगी। एक सेक्शन पीएसी को रिजर्व रखा गया है। सिडकुल चौक से कार्यक्रम स्थल तक दो इंस्पेक्टर, 45 दरोगा अलग-अलग जगहों पर तैनात होंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर चार एसपी, दो एडिशनल एसपी, चार सीओ, सात इंस्पेक्टर, 73 दरोगा और 139 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य पार्किंग में व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए एक एसपी, चार सीओ और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।

पांच सुपर जोन और 15 जोन में बांटा गया क्षेत्र
रुद्रपुर। पुलिस ने पंतनगर एयरपोर्ट से मनोज सरकार स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल तक क्षेत्र को पांच सुपर जोन और 15 जोन में बांटा है। सुपर चार जोन में शामिल मनोज सरकार स्टेडियम को पांच जोन में विभाजित किया गया है। इस जोन में मंच, डी, मंच के पीछे, मुख्य पंडाल, वीवीआईपी भोजनालय पंडाल, प्रदर्शनी हाल, वीआईपी, मीडिया, सामान्य गेट शामिल है। सुपर जोन तीन में वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।

भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रपुर आगमन पर बड़ी संख्या में वीवीआईपी, वीआईपी के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसको देखते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी वाहनों का आवागमन सुबह छह बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक प्रतिबंधित किया है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि 19 जुलाई की सुबह सात बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक अपने क्षेत्रों में चिह्नित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एंट्री) लागू करते हुए यातायात व्यवस्था बनाएं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन स्वामी के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 की उपधारा (1) व (2) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन जगहों से रहेगी भारी वाहनों की नो एंट्री
एसएच हॉस्पिटल (सितारगंज), पुलभट्टा, ( पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), लालपुर ( किच्छा), नगला तिराहा, हल्द्वानी मोड़ (पन्तनगर), बगवाड़ा मण्डी, कीरतपुर मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर ( रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़ ( गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी ( बाजपुर) लोहियापुल, पेंगा, (आईटीआई), प्रतापपुर चौकी ( काशीपुर) सूर्या बॉर्डर ( कुण्डा), धर्मपुरबॉर्डर, नादेही बॉर्डर ( जसपुर)
रुद्रपुर शहर में समस्त मालवाहक वाहन (छोटे तथा बड़े मालवाहक) पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
सिडकुल से संचलित होने वाली बसें सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।
आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे- दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पेट्रोलियम पदार्थ सामान्य रूप से संचालित होंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments