Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतीन रिजॉर्ट पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोज लगाएगा पेनाल्टी

तीन रिजॉर्ट पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोज लगाएगा पेनाल्टी

हल्द्वानी। लंबे समय से आ रही शिकायतों के बाद भी सुधार न किए जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने रामनगर क्षेत्र के तीन रिजॉर्ट पर नोटिस के अब रोजाना के हिसाब से पेनाल्टी लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इन रिजॉर्ट के खिलाफ गंदगी फैलाने की शिकायतें हैं। पिछले माह पीसीबी ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था, इसके बाद भी सुधार नहीं किया गया।बीते दिनों कुछ लोगों ने रामनगर, ढिकुली रेंज और बैलपड़ाव के तीन रिजॉर्ट की शिकायत की। बताया था कि इनके जरिये पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है।

गंदगी से बदबू भी आती है। इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही इन रिजॉर्ट का कूड़ा करकट और अन्य अपशिष्ट सामान भी पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। शिकायत के बाद मार्च में विभागीय अफसरों ने मौके का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट बनाई थी। रिपोर्ट के आधार पर तीनों को नोटिस जारी जवाब मांगा गया था। उम्मीद थी कि सुधार हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब तीनों रिजॉर्ट पर पेनाल्टी लगा दी गई है। माई सिटी रिपोर्टर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments