हल्द्वानी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व पर रामलीला मैदान हल्द्वानी से गुरबाणी के साथ शुरू हुई प्रभात फेरी कालाढूंगी चौराहा, भोलानाथ गार्डन, हीरानगर से मुखानी चौराहे होते हुए गुरुद्वारा श्री चार साहिबजादे में संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत किया। गुरुद्वारा चार साहिबजादे गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार अमनदीप सिंह, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, हरजीत सिंह सिंबल, हरपाल सेठी, मनजीत सिंह सेठी, मालिन कोहली, जसप्रीत सिंह गुरविंदर सिंह, अमन आनंद, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, बलजीत कौर, सतवीर कौर, रविंदर कौर, मनमोहन कौर सहित आदि मौजूद रहे।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभात फेरी
RELATED ARTICLES







