Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधअमृतसर जहरीली शराब कांड के बाद एहतियातन उठाया गया कदम अवैध शराब...

अमृतसर जहरीली शराब कांड के बाद एहतियातन उठाया गया कदम अवैध शराब के खिलाफ 25 मई तक बड़ा अभियान

अमृतसर में जहरीली शराब कांड के बाद उत्तराखंड का आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बृहस्पतिवार से प्रमुख जनपदों में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया है। इसके तहत अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, भंडारण, परिवहन और बिक्री की जांच और कार्रवाई की जाएगी। अभियान 25 मई तक चलेगा। इसके संचालन के लिए अलग-अलग जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया है। इन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने के ठिकानों का निरीक्षण, कार्रवाई, अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के साथ अवैध रूप से शराब के भंडारण व मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जनपद में चलाया जाएगा। अभियान के तहत होने वाली कार्रवाई की रोजाना रिपोर्ट आबकारी मुख्यालय को भेजी जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments