राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-17 लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रीति पहले, अंजलि दूसरे और अक्षरा तीसरे स्थान पर रहीं।शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य सचिन असवाल और खेल प्रभारी सुषमा खत्री ने किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले प्रतिभागी को मेडल और प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित।प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को छात्र जीवन में सदैव खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए। खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है। इस मौके पर विपिन शर्मा, राहुल तोमर, आर्यन चौहान, वचन चौहान, अर्चना खत्री, राहुल वाल्मीकि, ध्रुव चौहान आदि मौजूद रहे।
लंबी कूद में प्रीति ने पहला और अंजलि ने हासिल किया दूसरा स्थान
RELATED ARTICLES