एक परीक्षा, एक परिणाम, एक प्रवेश योजना के तहत श्रीदेव सुमन विवि चंबा, सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा व कुमाऊं विवि नैनीताल के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि को मिली है। विवि ने इसके लिए गढ़वाल मंडल में 10 व कुमाऊं में 11 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर शनिवार तक परीक्षा सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आज (रविवार को) प्रदेशभर में 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इसके लिए श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक व कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। तीनों विश्वविद्यालयों की करीब 7,400 सीटों के लिए 7,096 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुलपति प्रो. एनके जोशी पूरी प्रक्रिया की पल-पल मॉनीटरिंग कर रहे हैं। – केआर भट्ट, कुलसचिव, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि।