28वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। वन मुख्यालय ने प्रतियोगिता के मद्देनजर हाई पॉवर कमेटी और एक्जीक्यूटिव कमेटी गठन के प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें कमेटियों के अधिकार और कर्तव्य क्या होंगे, उसका भी उल्लेख किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 4000 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन व स्थानीय स्तर पर आनेजाने की व्यवस्था, खेलकूद प्रतियोगिता के लिए खेल सामग्री क्रय करने से लेकर उद्घाटन से लेकर समापन समारोह का आयोजन किया जाना है।इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हाई पॉवर और एक्जीक्यूटिव कमेटी गठित किया जाना प्रस्तावित है। आठ सदस्यीय हाई पॉवर कमेटी के अध्यक्ष वन मंत्री होंगे, जबकि नौ सदस्यीय एक्जीक्यूटिव कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख वन संरक्षक होंगे।
खेलकूद प्रतियोगिता-2025 की तैयारियां तेज वन मुख्यालय ने कमेटियों के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा
RELATED ARTICLES