रुद्रपुर। नगर निगम क्षेत्र में नेशनल हाईवे के डिवाइडरों को रात में तिरंगा रोशनी से जगमग करने की कोशिश हो रही है। नगर निगम की ओर से इस प्रस्ताव को लेकर एनएचएआई से वार्ता की जा रही है। इसके साथ ही नगर के 40 वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइटों को कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाई गई है। नगर निगम की ओर से इंदिरा चौक से डीडी चौक और ट्रांजिट कैंप में डिवाइडरों पर लगाए स्ट्रीट लाइट के पोलों पर इलेक्ट्रानिक झालरें लगाई गईं हैं। इसी तरह नगर निगम नेशनल हाईवे 74 पर दानपुर से मेडिसिटी अस्पताल के पास और नेशनल हाईवे 109 में आर्क होटल से हल्द्वानी मोड़ तक स्ट्रीट पोलों पर लाइट लगाने की कवायद कर रहा है। निगम की ओर से 40 वार्ड में स्थित 17800 स्ट्रीट पोलों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की भी योजना बनाई गई है। इसके लिए करीब पांच करोड़ की डीपीआर बनाई गई है। इसके तहत निगम की ओर से केबिल बिछाकर स्ट्रीट लाइटों को उनके जरिये जोड़ा जाएगा और इसे निगम में प्रस्तावित कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इससे स्ट्रीट लाइटों का संचालन एक ही जगह से हो सकेगा, वहीं खराब स्ट्रीट लाइटों की जानकारी मिल सकेगी।
एनएच को तिरंगे की रोशनी से जगमग करने की तैयारी
RELATED ARTICLES