Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डITI में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने की तैयारी दिसंबर तक 1500...

ITI में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने की तैयारी दिसंबर तक 1500 युवाओं का विदेश में प्लेसमेंट

विदेश में रोजगार के लिए शुरू किए गए ओवरसीज प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत राज्य के युवक-युवतियों का विदेश में 1500 नौकरियां इंतजार कर रही हैं। चयन के लिए विदेशी भाषा के साथ विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं की राह में अंग्रेजी बाधा बन रही है। इस समस्या को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईटीआई में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने और दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं का विदेश में प्लेसमेंट करने के निर्देश दिए। बता दें कि योजना के तहत राज्य सरकार ने कौशल विकास विभाग के तहत नेविस, लर्नेट, जेनराइज, इन्वर्टिस नाम की चार एजेंसियां सूचीबद्ध हैं।मुख्य सचिव ने प्लेसमेंट कार्यक्रम के प्रचार के लिए ओपन विज्ञापन जारी करने और संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के भी निर्देश दिए। जल्द ही जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए चार बैच प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।

24 छात्रों का जापान में प्लेसमेंट
अभी तक सरकार के ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 23 छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है। इसके साथ ही 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए प्रशिक्षण की तैयारी शुरू करेगा। सीएस ने युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश दिए,. ताकि 1500 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके। अभी तक सूचीबद्ध एजेंसियों तथा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 56 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिया है।

अक्तूबर में होंगे 10 मार्केटिंग इंवेट
बैठक में बताया गया कि राज्य के विभिन्न नर्सिंग व हॉस्पिटलिटी संस्थानों में कौशल विकास विभाग एवं सूचीबद्ध एजेंसियां ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप आयोजित करेगा। अक्तूबर में इसके लिए 10 मार्केटिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे।

स्किल पार्क बनाने के लिए अडानी ग्रुप से बातचीत
राज्य में वैश्विक स्तर के स्किल पार्क के विकास के लिए अडानी ग्रुप से बातचीत की जा रही है। राज्य में मॉडल आईटीआई के विकास के लिए आईटीई एजुकेशन सर्विसेज सिंगापुर से शुरुआती चर्चा हो चुकी है। सितंबर तक एमओयू होने की संभावना है। टाटा टेक्नोलॉजी राज्य में 13 आईटीआई के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसे नाबार्ड को भेज दिया गया है। टाटा टेक्नोलॉजिस के साथ एमओयू होगा। काशीपुर में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संबंध में पहले पांच बैच के लिए 95 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुके हैं। हरिद्वार में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संबंध में पहले चार बैच के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुके हैं। अभी तक राज्यभर में 300 से अधिक छात्रों की काउंसलिंग हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments