रुद्रपुर। नगर निगम ने संजयनगर खेड़ा स्थित सब्जी मंडी की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है। महापौर, नगर आयुक्त ने निगम टीम के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी मंडी को वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित करने के लिए अधीनस्थों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।सोमवार को महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों ने पार्किंग नहीं होने से होने वाली दिक्कतें बताई। कहा कि बरसात में यहां पर जलभराव भी हो जाता है।
महापौर ने कहा कि सब्जी मंडी के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए इसे मुख्य सड़क से कुछ पीछे शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान में सब्जी मंडी में करीब 80 दुकानदार कारोबार कर रहे हैं। दुकानदारों के लिए टीन शेड बनाकर पक्के फड़ आवंटित किए जाएंगे। मंडी को वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें सड़क और नाली के साथ ही खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी, चहारदीवारी बनाकर कवर किया जाएगा। मंडी के साथ मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी को भी चमकाने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है।