देहरादून: चारधाम यात्रा में खपाने के लिए देहरादून पुलिस औ अन्य टीम ने कुल 23 क्विंटल नकली पनीर को अपने कब्जे में लिया है. साथ नकली पनीर की कालाबाजारी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के तीन अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. देहरादून एसएसपी को सूचना मिली कि चारधाम यात्रा में नकली पनीर की सप्लाई के लिए नकली पनीर की बड़ी खेप सहारनपुर से देहरादून आ रही है. जिसके तहत थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार स्थित एक दुकान में दबिश दी गई. इस दौरान दुकान के बाहर खड़े एक पिकअप से 720 किलो नकली नकली पनीर पकड़ा गया. जिसके बाद एसएसपी की सूचना पर मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में टीम ने सहारनपुर स्थित नकली पनीर फैक्ट्री में छापेमारी कर 16 क्विंटल नकली पनीर और अन्य सामग्री को बरामद किया है. कुल 23 क्विंटल नकली पनीर बरामद किया गया.मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम और उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया. जिनके द्वारा पनीर का परीक्षण करने के बाद उसका नकली होना बताया गया. जिस पर पुलिस टीम ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान और वाहन चालक आरिफ को हिरासत में लेते हुए नकली पनीर को नष्ट करने की कार्रवाई की गई.
जंगलों के बीच बनाई फैक्ट्री: दोनों आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि नकली पनीर को मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख नाम के व्यक्तियों ने उन्हें देहरादून में सप्लाई करने के लिए दिया था. जिन्हें उनके द्वारा सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लॉट में बनी फैक्ट्री/गोदाम से लाया गया था. फैक्ट्री मनोज, नरेंद्र चौधरी और शाहरुख द्वारा पार्टनरशिप में चलाई जा रही है. इस जानकारी के आधार पर थाना रायपुर में मनोज, नरेंद्र चौधरी, शाहरुख समेत दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान और वाहन चालक आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी अब्दुल मन्नान और आरिफ को गिरफ्तार किया और अन्य 3 मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया.
फैक्ट्री से 16 क्विंटल नकली पनीर बरामद: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सहारनपुर स्थित फैक्ट्री से नकली पनीर के सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल सहारनपुर में मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क कर नकली पनीर फैक्ट्री के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई. सूचना पर मंडलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग, एसडीएम बेहट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहारनपुर की टीम ने नकली पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की गई तो मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर और नकली पनीर बनाने में प्रयोग किए जा रहे केमिकल समेत अन्य उपकरण बरामद हुए. टीम ने नकली पनीर को नष्ट करते हुए नकली पनीर फैक्ट्री को सील कर दिया है. फिलहाल फैक्ट्री के मालिक तीनों फरार हैं.