Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधपानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों सहित 24 पर मुकदमा

पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों सहित 24 पर मुकदमा

परेड ग्राउंड में पानी की टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दो सदस्यों सहित 24 युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 12 को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।डालनवाला थाने में उप निरीक्षक ओमप्रकाश की शिकायत पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि 26 सितंबर को धरने पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य सुरेश और भूपेंद्र परेड ग्राउंड स्थित छोटी पानी की टंकी पर दरवाजा तोड़कर जल संस्थान के कर्मचारियों को धमकाकर ऊपर चढ़ गए।

उनके कुछ समर्थक नीचे सड़क पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। दोनों युवक टंकी पर चढ़कर नीचे उतरने से मना करते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने लगे। इसके चलते जल संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई को रोकना पड़ा।समर्थकों की ओर से नारेबाजी करते हुए टंकी पर चढ़े दोनों युवकों को आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्प्रेरण करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में सुरेश, भूपेंद्र, बिट्टू वर्मा, सुशील कैंथुरा, जसपाल सिंह, विशाल चौहान, रमेश तोमर, विनोद तोमर, नवीन चौहान, संजय चौहान, महेश धामी, मनीष को नामजद करते हुए 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments