Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरराष्ट्रपति ट्रंप ने हेलीकॉप्टर पर उठाए सवाल व्हाइट हाउस से महज पांच...

राष्ट्रपति ट्रंप ने हेलीकॉप्टर पर उठाए सवाल व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ विमान हादसा

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में विमान-हेलीकॉप्टर की टक्कर वाला हादसा व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर चालक ने रास्ता क्यों नहीं बदला और कंट्रोल टावर ने क्यों हेलीकॉप्टर को विमान की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी?

विमान की लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा
अमेरिकी एयरलाइंस अमेरिकी ईगल्स का एक विमान बुधवार की रात करीब नौ बजे वॉशिंगटन डीसी में पोटोमैक नदी के ऊपर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 64 लोग सवार थे। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि विमान और हेलीकॉप्टर की हवा में सीधे टक्कर हुई और तेज धमाके के साथ दोनों नदी में गिर गए। अभी तक 18 शव नदी से बरामद हो चुके हैं। एयरलाइंस का विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था। जब विमान लैंड करने वाला था, उसी दौरान विमान अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। सेना का हेलीकॉप्टर उस वक्त परीक्षण उड़ान पर था और उसमें तीन सैनिक सवार थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments