हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रोफेसर ने छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।डॉ. सत्यदेव निगमालंकार निवासी शुभम् विहार द्वारिका विहार थाना कनखल ने शिकायत देकर बताया कि 13 अप्रैल हासिम निवासी ग्राम लेलीवाल उनके घर के बाहर आया और छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा जब घर के अंदर भागकर आई तो युवक पीछे-पीछे घर में घुस आया।उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करने लगा। उसने दोनों को जान से मार देने की धमकी देते हुए छात्रा को अपने साथ ले जाने की चेतावनी दी। आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा को लव जिहाद में फंसाना चाहता था।थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रोफेसर ने दर्ज कराया केस
RELATED ARTICLES