हरिपुर-ढकरानी स्थित कोर्ट रोड पर ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मीटर लगाकर उपभोक्ताओं का आर्थिक रूप से शोषण करने की तैयारी सरकार के माध्यम से की जा रही है।ग्राम पंचायत ढकरानी, हरबर्टपुर नगर पालिका के हरिपुर व सहसपुर आदि के ग्रामीणों ने कोर्ट रोड पर प्रदर्शन करके क्षेत्र में चल रही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि जगह-जगह से स्मार्ट मीटर में अनियमितता की जानकारी मिल रही है। उपभोक्ताओं के भारी-भरकम बिल आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के शोषण को रोकने के लिए सरकार को तत्काल मीटर लगाने की प्रक्रिया को बंद करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद लतीफ, अली हसन, इस्लाम, मुंतजिर, रियाज, साजिद आदि शामिल रहे।
स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन
RELATED ARTICLES