गोरखपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हत्याओं के विरोध में शनिवार को आर्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता एवं महामंत्री शक्ति मोहन वर्मा के नेतृत्व में आर्य नगर चौक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया। अनुराग गुप्ता एवं शक्ति मोहन वर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेता विनीत चौधरी व कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया। विनीत चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में निर्मम तरीके से हिंदुओं की हत्या की जा रही है। हम इस घटना का विरोध करते हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएं और वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कदम उठाएं जाएं। प्रदर्शन में विकास राणा, ऋषिकेश त्रिपाठी, संतोष दुबे, आनंद गुप्ता, विट्ठल गुप्ता, अभिषेक दुबे, आशुतोष, शिवेंद्र अग्रहरि, मृणाल बरनवाल आदि शामिल रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध
RELATED ARTICLES







