काशीपुर। शासन और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से मनोरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हो सकी है। ऐसे में गरीब मरीज जिला अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। जानकारी होने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।करीब एक दशक पूर्व मनोरोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. विजेंद्र सिंह ने एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दीं थी। उनके जाने के बाद यह पद रिक्त है। इस कारण मानसिक रोगियों को जिला अस्पताल या हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही है।
ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को रही है। अब केवल जिला अस्पताल में ही मनोरोग विशेषज्ञ तैनात हैं। रिक्त पदों की जानकारी होने के बाद भी शासन और विभाग इस ओर कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है। बता दें कि चिकित्सालय में जसपुर, काशीपुर, रामनगर, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, अलीगंज, रेहड़, ठाकुरद्वारा आदि स्थानों से मरीज इलाज को पहुंचते हैं। सीएमओ पद पर अभी कार्यभार ग्रहण किया है। सरकारी अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ समेत रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी जाएगी। यू कोट वी पे योजना में चयन होने पर चिकित्सक मिलने पर तैनाती दी जाएगी। – डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर