Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशदिल का दौरा पड़ने से BHU में चल रहा इलाज पं. छन्नू...

दिल का दौरा पड़ने से BHU में चल रहा इलाज पं. छन्नू लाल की हालत नाजुक मिलने पहुंचे वीसी

जाने माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) को शनिवार को दिल का दौरा पड़ गया था। रविवार की सुबह बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आईसीयू के बेड नंबर 15 पर भर्ती पंडित छन्नूलाल मिश्र को देखने कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी भी पहुंचे। डाॅक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। परिवार के सदस्यों ने पहले मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। दो दिन पहले इनकी हालत बिगड़ी थी। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया। इधर बीएचयू अस्पताल में हृदय रोग विभाग सहित अन्य विभागों की टीम को अलर्ट कर दिया गया था। साथ ही आईसीयू, एसीयू में बेड भी रिजर्व करवाया गया था।छन्नू लाल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनके पीठ में बेड सोर होने के साथ ही शरीर में खून की कमी हो गई थी। शनिवार को उनको हार्ट अटैक आया तो परिवार के सदस्य चिंतित हो गए। उनकी पुत्री और केबी कॉलेज की प्रो. नम्रता मिश्रा ने बताया कि बाबू जी को दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने जांच की। यहां दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया है।

डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आईएमएस बीएचयू रेफर किया है। उधर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी अस्पताल पहुंचकर पंडित छन्नूलाल मिश्र का हालचाल जाना। लोगों ने शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। परिवार के सदस्य छन्नूलाल मिश्र को एंबुलेंस से लेकर शनिवार रात करीब 9 बजे बीएचयू के लिए रवाना हुए। पंडित छन्नू लाल मिश्र के बीएचयू आने की सूचना मिलने पर आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के साथ ही हृदय रोग विभाग, चेस्ट विभाग सहित अन्य विभागों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को अलर्ट कर दिया। निदेशक ने बताया कि बीएचयू आने के बाद छन्नूलाल मिश्र को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट करवाकर इलाज किया जाएगा। यहां उनके इलाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments