Sunday, November 9, 2025
advertisement
Homeअपराधऑनलाइन ठगी में पंजाब पुलिस ने जिले से दो लोगों को उठाया

ऑनलाइन ठगी में पंजाब पुलिस ने जिले से दो लोगों को उठाया

गदरपुर। ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में पंजाब पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बृहस्पतिवार को पंजाब के पटियाला जिले की साइबर थाने के एसआई बलविंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ थाना गदरपुर में आमद दर्ज कराई।टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दिनेशपुर मोड़ के पास एक मोबाइल की दुकान पर छापा मारा। यहां से दिनेशपुर निवासी असीम विश्वास को हिरासत में ले लिया। दुकान स्वामी धीरेन्द्र सिंह ने बिना वर्दी और परिचय के पुलिस टीम के छापा मारने पर आपत्ति की तो पुलिस टीम की उनसे झड़प हो गई। धीरेन्द्र की सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला और कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम के दुकान स्वामी से अभद्र व्यवहार को लेकर नाराजगी व्यक्त की। पुलिस टीम ने बताया कि असीम विश्वास पर ऑनलाइन ठगी के मामले में केस दर्ज है। उन्होंने असीम के दिनेशपुर स्थित घर पर दबिश दी थी लेकिन वह घर पर नहीं मिला। उन्होंने सुरागरसी करके गदरपुर में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया है। ऑनलाइन ठगी के मामले में टीम ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक को भी हिरासत में लिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब पुलिस की साइबर थाने की टीम ने थाना गदरपुर में आमद कराकर नियमानुसार कार्रवाई की है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments