हल्द्वानी। रामपुर रोड में सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई सड़क को लोक निर्माण विभाग ने ठीक करा दिया है। सड़क के खोदे हुए हिस्से में डामरीकरण होने से लोगों को आवाजाही में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पिछले दिनों पेयजल निगम ने नगर निगम के वार्ड 18 व 19 की गलियों में सीवर लाइन बिछाने से पहले सिंधी चौराहे से रामपुर रोड की ओर मुख्य सड़क का तीन सौ मीटर हिस्सा खोदा था। मुख्य रोड से गलियों की ओर लाइन बिछाने के बाद सड़क खोदी होने से दिन भर धूल उड़ रही थी। मैनहोल भी काफी उठ गए थे जिनमें दोपहिया वाहन फंस रहे थे। आठ दिसंबर को अमर उजाला ने इस खबर को बॉटल नैक पर सड़क से ऊपर उठे मैनहोल शीर्षक के साथ समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसका संज्ञान लेते हुए लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क पर डामरीकरण करा दिया। इससे मैनहोल तो ठीक स्थिति में आ गए बल्कि धूल का गुबार उड़ना भी बंद हो गया। रामपुर रोड पर बॉटल नैक से आगे की ओर खोदी गई तीन सौ मीटर सड़क को ठीक करा दिया गया है। – प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता,लोनिवि
लोनिवि ने बॉटल नैक के पास खुदी हुई सड़क को कराया ठीक
RELATED ARTICLES







